Ishan Kishan top scored with 55 not out and Suryakumar Yadav hit 51 but it was Hardik Pandya who put on a show, hitting the likes of Kagiso Rabada and Anrich Nortje to the cleaners. The two South African pacemen leaked 92 runs in 8 overs between them. R Ashwin was the only bright spot in Delhi bowling line up as the veteran spinner finished with 3/29.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का पहला क्वालीफायर मैच दुबई के मैदान पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा। इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव और इशान किशन की अर्धशतक और हार्दिक पांड्या के तूफानी पारी के दम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। इस तरह दिल्ली के सामने जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य है। इशान किशन ने 30 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
#MIvsDC #Qualifier1 #IshanKishan